रांची: रांची उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को जनता से घर पर रहकर ईद मनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अब तक आप सभी का सहयोग मिला है, जो आगे भी अपेक्षित है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए और भी ज्यादा सावाधानी बरतने की जरुरत है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
ईद के दौरान सामाजिक दूरी और कोरोना से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों का पालन कर जिला प्रशासन को ईदी दें।
उपायुक्त ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों और संगठनों से भी से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों को अपने-अपने घरों से इबादत करने के लिए प्रेरित करें।
साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को अवश्य दें।