रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कई दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि रांची जिला को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कुष्ठ रोग को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और कुष्ठ रोगियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
बैठक में उपायुक्त की ओर से विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोग से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित संदेशों के प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य संस्थान, प्रखंड कार्यालय, हाट, बाजार एवं सार्वजनिक स्थल पर प्रचार- प्रसार करें।