रांची उपायुक्त ने COVID अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने का दिया निदेश

Central Desk
1 Min Read

रांची: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला में तैयारियों की समीक्षा जारी है। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की।

उपायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर्स, नर्सेस, पारामेडिकल स्टॉफ आदि की प्रतिनियुक्ति को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया ।

उपायुक्त ने लॉजिस्टिक्स और एंबुलेंस की आवश्यकता को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक निदेश दिये। साथ ही उन्होंने ओरिएंटेशन और ट्रेनिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही।

होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त संबंधित वरीय पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को हर हाल में संस्थागत आइसोलेशन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कॉल सेंटर के लिए 24 घंटे मैन पावर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक के दौरान टीकाकरण कार्य की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कहा कि आने वाले दिनों में पर्व-त्योहारों के बाद कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी की आशंका है, प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो।

Share This Article