रांची उपायुक्त ने पोर्टल पर निबंधन कार्य अविलंब शुरू करने का दिया निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को जन्म-मृत्यु निबंधन सीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

रांची समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

आयोजित प्रशिक्षण में जिले के सभी सीएचसी,पीएचसी, एचएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विमल कुमार, अपर जिला निबंधक निर्मल सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर ने सभी को प्रशिक्षण दिया।

संयुक्त महारजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) झारखंड जनगणना कार्य निदेशालय से परामर्शक दिलीप कुमार सिंह एवं वरीय संकलक रजनीश कुमार द्वारा भी जन्म मृत्यु निबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त छवि रंजन की ओर से प्रशिक्षण में उपस्थित सीएचसी, पीएचसी,सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य सीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन करने का कार्य अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article