न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को रेनबो होम्स, बरियातू में रहने वाले बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को ठंड से बचने के लिए टोपी, कंबल, मौजे इत्यादि का वितरण किया। साथ ही उन्होंने कूटे स्थित रेनबो होम्स में रहने वाली लड़कियों के लिए भी गर्म कपड़े इत्यादि का वितरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि “रेनबो होम्स के सभी बच्चों के लिए स्वेटर इत्यादि की जानकारी संचालकों से प्राप्त करें और ज़रूरी गर्म कपड़े की व्यवस्था सुनिश्चित करें।”
उपायुक्त ने कहा कि “मिशन 01 मिलियन स्माइल के तहत रांची के गांव-गांव तक ज़रूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
रांची के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, समूहों इत्यादि की मदद से हमें यह अभियान सफल बनाना है। उल्लेखनीय है कि रेनबो होम्स, बरियातू एवं कूटे में गरीब तबके के बच्चों, स्ट्रीट किड इत्यादि के रहने, पढ़ने एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है।