रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन (Deputy Commissioner Chhavi Ranjan) ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संप्रेक्षण गृह में बच्चों की पढ़ाई के साथ बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराएं।
यह भी बताएं कि यहां किन-किन विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। इसके अलावा आवासित बच्चों को लाइफ स्किल प्रशिक्षण देने के लिए सिन्नी संस्था के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया।
मोमबत्ती निर्माण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, स्पोकेन इंगलिश, बागवानी के लिए एनजीओ एवं अन्य संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
15 जुलाई तक बच्चों के बीच प्रस्तावित खेलकूद कार्यक्रम करने का निर्देश दिया
शनिवार को उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संग इस संबंध में बैठक की। संप्रेक्षण गृह डुमरदगा (Observation house Dumardaga) को दैनिक दिनचर्या मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का मानक संचालन प्रक्रिया के तहत नामांकन सुनिश्चित करें। साथ ही बाल गृह में आवासित बच्चों के पोषण संबंधी आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, संप्रेक्षण गृह डुमरदगा, सदस्य बाल कल्याण समिति की टीम गठित करने का निर्देश दिया।
डुमरदगा में पुस्तकालय स्थापित (Library established in Dumardaga) करने में होने वाले व्यय का आकलन कर प्रस्ताव देने के साथ ही डीएमटी एंड सीसीआर मद से राशि उपलब्ध कराने की बात कही। 15 जुलाई तक बच्चों के बीच प्रस्तावित खेलकूद कार्यक्रम करने का निर्देश दिया।