रांची उपायुक्त ने साइकिल वितरण के लिए की बैठक

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को निशुल्क साइकिल वितरण के लिये जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

बैठक में साइकिल वितरण योजना के तहत वर्ष 2020- 21 एवं 2021-22 में सरकारी विद्यालयों के वर्ग आठ में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण का अनुमोदन किया गया।

समिति ने प्रखंड स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति से पारित जिला कल्याण कार्यालय को प्राप्त सूची का अनुमोदन किया। इसके तहत 392 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण के लिये अनुमोदन किया गया।

पूर्व में जिला के प्रखंडों से वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्ग आठ में नामांकित अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के 19691 छात्र- छात्राओं का जिला स्तरीय गठित अनुमोदन समिति के बैठक में अनुमोदन दिया जा चुका है।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article