रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू का निरीक्षण किया। अस्पताल में सामान्य कार्य और कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सबसे पहले रेगुलर इम्यूनाइजेशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ससमय टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने जननी सुरक्षा की राशि भुगतान की जानकारी लेते हुए एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्पताल में अनुबंध कर्मियों के मानदेय भुगतान की भी जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रखंड में कोविड-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने माइक्रो प्लान पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं, जिन लोगों का दूसरा डोज़ का समय हो गए है और अब तक उन्होंने टीका नहीं लिया है उनके घर तक पर्ची पहुचाएं।
उपायुक्त ने पीएसए प्लांट का भी निरीक्षण किया। प्लांट के संचालन के लिए कर्मी के प्रशिक्षण की जानकारी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से ली और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्लांट से आपूर्ति बाधित ना हो यह सुनिश्चित कराएं।
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि तैयारी को अपडेट करने के लिए सामग्री की आवश्यकता है तो सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क करें। उपायुक्त ने आयुष्मान एवं एसएमएस फंड के कैश बुक की भी जांच की।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी- कर्मियों को कहा कि ससमय कार्यालय में उपस्थित हो और कार्य अवधि तक कार्यालय में ही रहे उपायुक्त ने एमओआईसी को बुंडू में ही निवास करने का आदेश दिया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, ज़िला नजारत उपसमाहर्त्ता, गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।