रांची उपायुक्त ने की अनुकंपा समिति की बैठक, 14 मामलों की मिली स्वीकृति

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय में जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान सामान्य-चौकीदार के आश्रितों के आवेदन की विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने क्रमवार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की।

उन्होंने आवेदन, संबंधित व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता, एनओसी और परिवार के सदस्यों से संबंधित जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कुल 20 सामान्य मामलों की समीक्षा की गयी। जिनमें 14 मामलों को स्वीकृति दी गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि छह मामलों को त्रुटि निराकरण के लिए संबधित विभाग को भेजने का निदेश दिया।

बैठक में चौकीदार से संबंधित एक आवेदन पर समिति द्वारा विचार विमर्श करते हुए अस्वीकृत कर दिया गया।

Share This Article