रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया ।
बैठक के दौरान नियमित प्रतिरक्षण (टीकाकरण) के शत-प्रतिशत सफलता के लिये सहिया के लिए हेडकाउंट सर्वे रजिस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन रांची, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला डाटा प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक इकाई के सदस्य उपस्थित थे।