रांची उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा- दोबारा अतिक्रमण किया तो FIR दर्ज करते हुए करें कार्रवाई

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को अनगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।।

जीएम लैंड को अतिक्रमण मुक्त करने के कार्य की समीक्षा

जीएम लैंड को अतिक्रमण मुक्त करने के कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अगर अतिक्रमण मुक्त जीएम लैंड पर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करें।

प्रखंड कार्यालय में आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति आदि की जांच उपायुक्त द्वारा की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की

प्रखंड सह अंचल कार्यालय अनगड़ा के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की।

उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी।

लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता, रांची, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) सह निदेशक डीआरडीए, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सामान्य एवं विधि शाखा प्रभारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article