रांची: रांची (Ranchi) के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) ने मंगलवार को शहर में चल रहे अमृत योजना (Amrit Yojana) के तहत हर घर जल योजना कार्य की समीक्षा की।
इस दौरान डिप्टी मेयर ने कई दिशाञनिर्देश दिये। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Sanjeev Vijayvargiya) की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने काम करनेवाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि हर हफ्ते काम की जानकारी संबंधित निगम के अधिकारी और पार्षदों को दें।
वार्डों में रोड और नाली बनाने का काम चल रहा है तो उसे रोक कर पाइप लाइन (Pipe Line) बिछाने का भी काम साथ में ही कर लिया जाये। इससे रोड और नाली को तोड़ने की नौबत नहीं आये।
डिप्टी मेयर ने एजेंसियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि…
डिप्टी मेयर ने एजेंसियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जहां भी पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो रहा है, वहां कंपनियां (Companies) खुदाई करके न छोड़ें।
इस वजह से आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि काम पूरा करने के बाद गड्ढों को भरते हुए सड़क निर्माण (Road Construction) कराना सुनिश्चित करें।