रांची: देशवारी, खरवार, भोक्ता उत्थान समिति ने अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किए जाने पर गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से उनके आवास पर मुलाकात कर आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रामेश्वर उरांव ने भी भोक्ता, देशवारी और खरवार सहित अन्य जातियों को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किये जाने के फैसले का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि इन 32 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहने के दौरान ही उनके कार्यकाल में अनुशंसा की गयी थी।
इसमें से 14 जातियों को एसटी सूची में शामिल भी कर लिया गया लेकिन केंद्र में सरकार बदल जाने के बाद अन्य जातियों के मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।
उन्होंने कहा कि अब सात वर्षों बाद इनमें से कई जातियों को एसटी में शामिल करने का फैसला किया गया है और संसद में विधेयक लाया गया है।
इसके लिए वे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को बधाई देते है। उरांव ने इस दौरान रांची स्थित आवास में देशवारी, खरवार और भोगता जाति के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की।
देशवारी खरवार, भोक्ता उत्थान समिति ने कहा कि एक राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। उसमें रामेश्वर उरांव का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
इस मौके पर समिति के सत्येंद्र सिंह, तुलसी सिंह, रामभजन सिंह खरवार, रामरेखा सिंह खरवार, माधव सिंह आदि शामिल थे।