Ranchi CID: रांची के डोरंडा स्थित CID मुख्यालय में गुरुवार को Peeping Ceremony का आयोजन किया गया।
इस दौरान DSP से ASP रैंक में प्रोन्नत हुए दीपक कुमार और ASI से SI बने छह पुलिस पदाधिकारियों को CID DG अनुराग गुप्ता और DIG ने बैच लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम ने CID के सभी पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए।