रांची में महेंद्र सिंह धोनी के नए आउटलेट पर उनके चाहने वालों की लगी भीड़

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों की दीवानगी आउटलेट में देखने को मिली। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इजा फार्म के नए आउटलेट का रविवार को मेन रोड सुजाता चौक के पास उद्घाटन हुआ।

उद्घाटन के साथ ही लोगों की भारी भीड़ खरीदारी के लिए जुटी।

क्रिकेट के बाद धोनी के किसानी अवतार को भी लोगों को बड़ा प्यार मिल रहा है।

रांची में खुले इजा फार्म के इस आर्गेनिक आउटलेट में सब्जी, फल के अलावा डेयरी उत्पादों को भी बिक्री हो रही है।

पहले ही दिन इस फार्म में ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। उनके उत्पाद बेहतर होने के साथ किफायती भी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

धोनी के दोस्त परमजीत सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे।

धोनी के फार्म की सब्जियों की बाजार में काफी मांग है। अभी तक धौनी की आर्गेनिक सब्जियां केवल विदेश जा रही थीं।

अब रांची के लोगों के लिए भी यह उपलब्ध होंगी। पहले दिन उद्घाटन के बाद चार घंटे में ही आउटलेट में लाए गए आधे से ज्यादा उत्पाद बिक गए।

हालांकि इससे पहले लालपुर में एक आउटलेट से इजा फार्म के दूध की घर-घर आपूर्ति हो रही है।

इजा फार्म के इस आउटलेट पर आप 50 रुपये किलो मटर, 60 रुपये किलो शिमला मिर्च, 15 रुपये किलो आलू, 25 रुपये किलो ओल, 40 रुपये किलो बींस और पपीता, 25 रुपये किलो ब्रोकली उपलब्ध है।

इसके अलावा दूध 55 रुपये लीटर और घी 300 रुपये में 250 ग्राम की दर से बिक रही है।

फार्म में उत्पादित स्ट्राबेरी के 200 ग्राम का डिब्बा 40 रुपये में खरीद सकते हैं।

Share This Article