धुर्वा डैम में युवक के डूबने की सूचना, पुलिस जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने किसी युवक को डैम में डूबते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के धुर्वा डैम (Dhurva Dam) में युवक की डूबने की सूचना (Youth Drowning News) पर बुधवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने किसी युवक को डैम में डूबते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

डैम में डूबने की आशंका

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से चप्पल सहित कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं। इस वजह से युवक के डैम में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अबतक किसी भी परिवार की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। स्थानीय लोगों के द्वारा मिले सूचना के आधार पर जांच की जा रही है। मामले की जानकारी NDRF की टीम को भी दी गई है।

Share This Article