रांची: रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रेम कुमार मंडल और संतोष कुमार रजक शामिल है।
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों जालसाजों में प्रेम कुमार कुमार मंडल मूल रूप से गोड्डा जिला के अमजोरा पिरोजपुर का रहने वाला है, जबकि संतोष कुमार रजक बिहार के कैमूर जिले के नकतौल का रहने वाला है। दोनों वर्तमान में पुंदाग के विनय प्रसाद के घर में किराये में रह कर जालसाजी की दुकान चलाते थे।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित शिक्षित बेरोजगार युवकों को सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी कागजातों के जरिये ठगी करने का काम करते थे।
इन दोनों के खिलाफ उत्तराखंड के ग्राम रौल निवासी सचिन सिंह ने चार फरवरी को थाने में लिखित शिकायत कर बताया गया था कि दोनों ने उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर उनका ओरिजिनल सर्टिफिकेट ले लिया और चार लाख रुपये की ठगी कर ली है।
शिकायत के आधार पर की गयी तफ्तीश में यह पता चला कि इन दोनों ने संतोष और प्रेम के अलावा अन्य 20-25 युवकों से भी तीन – तीन हजार की ठगी की है।
इसके बाद पुलिस छापेमारी कर दोनों जालसाजों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने सीआईएसएफ का फर्जी मुहर, फर्जी वर्दी के साथ बेरोजगार युवकों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ बहाली से संबंधित फर्जी कागजात को बरामद किया है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, दारोगा विवेक कुमार, धनंजय गोप, महानन्द कुमार, सुभाष कुमार महतो सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।