SSP, धुर्वा थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी और SI को नोटिस, झारखंड हाई कोर्ट ने…

हाई कोर्ट ने झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड के जवान कृष्णा यादव के साथ मारपीट करने, गाली-गलौच करने, फर्जी प्राथमिकी दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने रांची के SSP, धुर्वा थाना के तत्कालीन प्रभारी प्रवीण कुमार और सब इंस्पेक्टर नारायण सोरेन (Praveen Kumar and Sub Inspector Narayan Soren) को नोटिस जारी किया है।

हाई कोर्ट ने झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड के जवान कृष्णा यादव के साथ मारपीट करने, गाली-गलौच करने, फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने और केस का सुपरविजन स्वयं करने के खिलाफ दायर क्रिमिनल रिट पर सुनवाई की।

इस दौरान अदालत ने उक्त सभी को छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (Jharkhand Home Guard Welfare Association) के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड जवान कृष्णा यादव की याचिका पर न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता मनोज चौबे ने पक्ष रखा।

Share This Article