धुर्वा में शहीद मैदान के पास PCR वैन और ऑटो में टक्कर, 3 लोग जख्मी

बताया जाता है कि यहां एक PCR वैन और यात्रियों से भरे ऑटो के बीच टक्कर हो गई

News Aroma Media
0 Min Read

रांची : गुरुवार को राजधानी रांची में धुर्वा (Dhurva) थाना क्षेत्र के शहीद मैदान के पास हादसे (Accidents) की खबर है।

बताया जाता है कि यहां एक PCR वैन और यात्रियों से भरे ऑटो के बीच टक्कर (PCR Van and Auto Collide) हो गई।

हादसे में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं सबको पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) में भर्ती करा दिया गया।

Share This Article