रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के किलबर्न कॉलोनी स्थित साई अपार्टमेंट में रहने वाले बीकॉम पास एक बेरोजगार युवक द्वारा फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
घटना शनिवार दोपहर 2.30 बजे की है।
मृतक नेहाल कुमार (24) ने पिछले साल ही बीकॉम की परीक्षा पास की थी।
पुलिस को उसके कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें सिर्फ लिखा है कि सारी मां। वह बड़े भाई और मां के साथ घर में रहता था।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार को उसका बड़ा भाई जो जैप वन में क्लर्क के पद पर कार्यरत है, 10.30 बजे ऑफिस चला गया। इसके बाद नेहाल घर में अकेला था।
दिन के करीब 12 बजे वह रस्सी लेकर ऊपर अपने फ्लैट में जा रहा था। इसी दौरान अपार्टमेंट में गार्ड की पत्नी ने उसे टोका की इतनी मोटी रस्सी लेकर ऊपर क्यों जा रहे हो।
नेहाल ने कहा कि वह कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी ऊपर ले जा रहा है। इसके बाद वह कमरे में गया और पंखे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी तब मिली जब जैप से उसका बड़ा भाई वापस घर आया।