रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र में काम कराने के एवज में दो लाख 80 हजार रुपये लेकर काम नहीं करने का मामला (Non Working Issue) बुधवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में कोकर चूना भट्टा निवासी नवीन सिंह (Naveen Singh) ने गडोदिया बिल्डिंग सिस्टम के संचालक सानु गडोदिया के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया है।
दर्ज FIR के अनुसार नवीन सिंह के निर्माणाधीन मकान में खिड़की लगाने का काम करने की एवज में पैसे लिए गए और काम भी नहीं किया गया।
सानु गडोदिया नवीन सिंह के निर्माणाधीन मकान में पहुंचा और कहा कि वह बगल में काम कर रहा है। आपके घर का खिड़की का काम लेने के लिए आए हैं।
खिड़की लगाने का रेट पांच लाख 77 हजार 352 रुपये में तय हुआ
इस पर नवीन सिंह ने निर्माणाधीन मकान के सभी खिड़की लगाने का काम उन्हें दिया। सभी खिड़की लगाने का रेट पांच लाख 77 हजार 352 रुपये में तय हुआ।
Advance के रूप में नवीन सिंह (Naveen Singh) ने दो लाख 80 हजार रुपये का चेक उन्हें दिया। पैसे लेने के बाद उन्होंने काम नहीं किया और पैसे मांगने पर धमकी देने लगा।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।