Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए रांची DIG अनूप बिरथरे ने मंगलवार को अंतरराज्यीय बॉर्डर मुरी, पुरुलिया, श्याम नगर और सोनाहातु बॉर्डर (Sonahatu Border) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान DIG ने बॉर्डर पर मौजूद पदाधिकारी और पुलिस बल को 24 घंटे सीमा से आने जाने वाले हर वाहन को जांच करने का निर्देश दिया।
साथ ही मादक पदार्थ (Drugs), शराब, नगद रुपये सहित अन्य चुनाव को प्रभावित करने वाले वस्तु पर विशेष नजर रखते हुए चुनाव से संबंधित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली रणवीर सिंह एवं थाना प्रभारी मुरी ओपी, सिल्ली थाना, सोनाहातू थाना (Sonahatu Police Station) उपस्थित थे।