Ranchi district administration received 281 complaints : DC मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में बैठक कर Whatsapp नंबर में प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी ली।
जिला प्रशासन के जरिये गत सोमवार को जारी किए गए Whatsapp नंबर 9430328080 पर 24 घंटे के अंदर 281 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
दर्ज की गई कुल 171 शिकायतों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने Whatsapp नंबर पर रांची जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भी शिकायतें (complaints ) प्राप्त करने के लिए प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया है।