300 से अधिक आर्म्स लाइसेंस रद्द करेंगी रांची जिला प्रशासन

Central Desk

300 Arms Licenses Will Cancel : रांची जिला प्रशासन जल्द ही 300 से अधिक आर्म्स लाइसेंस (Arms License) रद्द करने वाली है। License रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

बताते चलें ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारियों (Arms License Holders) का लाइसेंस रद्द हो सकता है जिनका लाइसेंस काफी पुराना है और काफी समय से आर्म्स लाइसेंस रिन्यू भी नहीं करवाया गया है।

पिछले 18 महीने में 100 से ज्यादा लोगो के लाइसेंस रद्द

आचार संहिता (Code of conduct) के दौरान प्रशासन द्वारा जारी सभी लाइसेंसी हथियार जमा करने के नोटिस किए जाने के बाद भी करीब 300 लाइसेंसधारियों ने न तो हथियार जमा करने से छूट के लिए कोई आवेदन दिया और न ही अपना License जमा किया है।

जिसके बाद अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी की गई है।

बता दें कि आचार संहिता से पूर्व पिछले करीब 18 महीने में 100 से ज्यादा लोगो के हथियार के License रद्द किए जा चुके हैं। चुनाव की घोषणा से पहले वैसे Arms License धारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी जिनके उपर गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हुए थे।