Ranchi Bar Association Election: रांची जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव (Bar Association Biennial Elections) 20 जनवरी को होगा। इसकी अधिसूचना शनिवार को चुनाव समित के सदस्य अजय कुमार तिवारी एवं अमरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से जारी किया।
20 जनवरी 2024 को दिन 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान संपन्न होगा। अधिसूचना के अनुसार झारखंड स्टेट बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) के मॉडल रूल के तहत बार एसोसिएशन के सात पदाधिकारियों और कार्यकारिणी समिति के नौ सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। मैदान में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2116 मतदाता करेंगे।
तीन जनवरी से लेकर आठ जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र ले सकेंगे। इसी अवधि में अपना नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। बार Association के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति के नौ सदस्यों का चुनाव होगा। 20 जनवरी को मतदान के बाद मतों की गिनती 21 जनवरी को दिन के 11:30 बजे से शुरू होगी।