बैंक खाता में 10 लाख से अधिक की निकासी या जमा करने वालों सावधान!

Central Desk
1 Min Read

Withdrawals or Deposits Beware!: रांची जिले में 10 लाख रुपये से अधिक की निकासी और जमा करने पर आयकर विभाग (Income Tax Department) को सूचना देनी है।

इससे संबंधित आदेश व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह DDC दिनेश कुमार यादव ने दिया है। उन्होंने सोमवार को विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें इससे अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि बैंक चुनाव (Election) प्रक्रिया के दौरान संदेहजनक लेन-देन पर नजर रखें, वहीं, बैंकों को ATM मोबाइल वैन में संबंधित बैंक का बार कोड भी लगाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा राजनीतिक दलों द्वारा पिछले दो महीने में चुनाव के दौरान 1 लाख से अधिक की असामान्य व संदेहजनक राशि (Doubtful Amount) की निकासी या बैंक खाता में जमा करने पर भी नजर रखनी है।

Share This Article