रांची: जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक रांची समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में सोमवार को आयोजित की गई।
बैठक में सामान्य और चौकीदार के आश्रितों के अभ्यावेदन की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान कुल 15 मामलों की समीक्षा की गयी, जिनमें 11 मामलों को समिति द्वारा स्वीकृति दी गयी।
चौकीदार से संबंधित एक मामला स्वीकृत किया गया जबकि सामान्य के 10 मामलों को स्वीकृति दी गई।
दो मामलों को समिति ने अस्वीकृत कर दिया।
त्रुटिपूर्ण 02 मामलों में आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीण एसपी, उप समाहर्त्ता ज़िला स्थापना, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।