Ranchi District Liaison Officer: उर्वशी पांडे (Urvashi Pandey) ने सोमवार को जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, रांची के रूप में पदभार ग्रहण किया। डॉ प्रभात शंकर ने उन्हें पदभार सौंपा एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उर्वशी पांडे झारखंड प्रशासनिक सेवा की चतुर्थ बैच की अधिकारी हैं। इससे पहले वे Dhanbad में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं।
उन्होंने कहा कि जिला में पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वय व सामंजस्य स्थापित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।
इस दौरान जिला जनसम्पर्क कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।