रांची : रांची के बड़ा तालाब ( विवेकानंद सरोवर) में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रविवार को संध्या पांच बजे मां गंगा की दिव्य आरती (Maa Ganga Aarti) का आयोजन किया गया है।
बड़ा तालाब के समीप पीयूष पाठक (Piyush Pathak) ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मां गंगा की दिव्य आरती का आयोजन बड़ा तालाब में जलस्रोतों के स्वच्छता और निर्मलता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक संकल्प के लिए किया जा रहा है।
अपने सहयोगी आर्चायों के साथ आरती करेंगे पीयूष पाठक
बनारस के पीयूष पाठक ने बताया कि अपने सहयोगी आर्चायों के साथ वह आरती करेंगे और उनके साथ दो डमरू वादक, झाल , शंख ,घंट के साथ आरती की शोभा बढ़ायेगे ।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) के तहत रांची नगर निगम भी रांची वासीयों से अपील कर रही है कि गंगा आरती में शामिल होकर जलस्रोतों के स्वच्छता ,निर्मलता एवं संरक्षण का संकल्प लें ।
पाठक ने कहा कि जो लोग बनारस और हरिद्वार जाकर गंगा आरती नहीं देख पाएंगे वह अपने ही क्षेत्र में बनारस के गंगा आरती दर्शन कर पुण्य के भागी बने एवं जलस्रोतों को बचाने का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि जन -जन में जागृति लाना है , नदी तालाब बचाना है ।