रांची : एक डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले (Cases of Assault on Doctors) के बाद झारखंड के डॉक्टर समुदाय (Doctor Community) में उबाल है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के डॉक्टरों ने यह चेतावनी दी है की मारपीट करने वालों पर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य में हड़ताल करेंगे।
मामला एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के डॉ. कमलेश उरांव (Dr. Kamlesh Oraon) से बर्बरता पूर्वक मारपीट का है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन रिम्स ने भी घटना की निंदा की है।
जेडीए के अध्यक्ष डॉ. जयदीप चौधरी ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा।
घटना के दो दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
IMA ने ऐलान किया है कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे राज्य के सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सक गुरुवार को सुबह छह बजे से हड़ताल पर रहेंगे।
इस दौरान किसी तरह के मरीजों के नुकसान की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। IMA के सचिव डॉ प्रदीप (Dr Pradeep) ने कहा कि चिकित्सक का सिर फोड़ दिया गया है, घटना के दो दिन बीत गए हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे चिकित्सकों में रोष है