रांची : रांची के डोरंडा महाविद्यालय के B.Ed विभाग के शिक्षक ओम प्रकाश (Teacher Om Prakash) पर परीक्षा में बाधा डालने और शिक्षिका व छात्राओं पर फब्तियां (Comments on teachers and students) कसने के साथ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।
यह आरोप महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ दीपिका ने लगाया है। इस संबंध में सहायक प्राध्यापक दीपिका (Professor Deepika) ने ओम प्रकाश के विरुद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पहली बार इसी दौरान घटना हुई
सहायक प्राध्यापक की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि डोरंडा उच्च विद्यालय (Doranda High School) में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। छह अक्तूबर को विद्यालय में परीक्षा थी। पहली बार इसी दौरान घटना हुई थी।
जिसके बाद शिक्षक ओम प्रकाश के विरुद्ध कुलपति और परीक्षा नियंत्रक (Vice Chancellor and Controller of Examinations) को लिखित शिकायत भी की थी।