रांची : राजधानी रांची में डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित मेकॉन कॉलोनी के गार्ड (MECON COLONY Gaurd) पर एक शख्स की पीटकर मार डालने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है।
उनका कहना है गार्ड मेकॉन खटाल बस्ती के रामनाथ महतो (Ramnath Mahato) नामक युवक की पिटाई की थी। गुरु नानक अस्पताल में बुधवार को उसकी मौत हो गई।
9 अक्टूबर को पैसे को लेकर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि डेड बॉडी लेकर मेकॉन कंट्रोल रूम (MECON Control Room) में भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटे। मौके पर हटिया DSP राजा कुमार मित्रा, डोरंडा,जगरनाथपुर,चुटिया और एयरपोर्ट थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे।
बताया जा रहा है कि रामनाथ से नौ अक्टूबर को हुई एक दुर्घटना के मामले (Accident Cases) में मेकॉन कॉलोनी में कार्यरत गार्ड ने 50 हजार रुपये मांगे थे। इसी पैसे को लेकर रामनाथ का गार्ड से विवाद हुआ। इसी दौरान कई गार्ड ने मिलकर रामनाथ की पिटाई कर दी। उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया था।