Ranchi Construction Site: सोमवार को राजधानी रांची में डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू चौक के पास Construction Site पर दीवार गिरने से दो बच्चों- अनुज दोहरा और चाहत कुमारी की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। डोरंडा थाने में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस विषय में अभी तक पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इतना बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्रित रही है। पुलिस का कहना है कि अपने स्तर से विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। बता दें कि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हिंनू चौक को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया था।