रांची डोरंडा पुलिस ने पांच लाख के जेवरात चोरी मामले में बिजली मिस्त्री को किया गिरफ्तार

उसके स्वीकारोक्ति बयान (Confession Statement) पर आठ अप्रैल की शाम उसके घर से एक जोड़ा सोने का कंगन और एक सोने का चैन बरामद कर लिया।

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: डोरंडा थाना (Doranda Police Station) पुलिस ने इलेक्ट्रीशियन (Electrician) अजीत कुमार उपाध्याय को चोरी करने के मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया है।

इसके पास से एक जोड़ा सोने का कंगन जालीदार और एक सोने का चैन बरामद किया है।

आरोपित को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया

बताया जाता है कि सात अप्रैल को Doranda के पत्थर रोड मनीटोली निवासी सुरेश विजय ने आरोप लगाया था कि एक अजीत नाम का Electrician उनके घर बिजली का काम करने आया था।

उस दिन उनके अलमीरा से करीब पांच लाख रूपया का सोने का आभूषण चोरी हो गया। इसमें एक जोड़ा सोने का कंगन, एक सोने का चैन एवं पांच सोने का अंगूठी थी। उस दिन से Electrician अजीत फरार है।

आठ अप्रैल को जब Electrician अजीत कुमार को डोरंडा थाना बुलाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गहन पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

उसके स्वीकारोक्ति बयान (Confession Statement) पर आठ अप्रैल की शाम उसके घर से एक जोड़ा सोने का कंगन और एक सोने का चैन बरामद कर लिया।

आरोपित को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में रविवार को जेल भेज दिया गया।

TAGGED:
Share This Article