Ranchi Crime News!: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डोरंडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। अरगोड़ा थाना पुलिस के सहयोग से डोरंडा पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरत तिवारी (60) और राघवेंद्र कुमार (37) के रूप में हुई है। भरत तिवारी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी है और वर्तमान में हरिशंकर एन्क्लेव, लोरेटो स्कूल के पास रह रहा था। वहीं, राघवेंद्र कुमार बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
बरामद सामान
पुलिस ने छापेमारी के दौरान भरत तिवारी के बिस्तर के नीचे से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं, राघवेंद्र कुमार के कमरे की तलाशी लेने पर दो जिंदा कारतूस मिले। जब उनसे हथियारों को लेकर वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आयुध अधिनियम, 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ये हथियार कहां से लाए थे और किस उद्देश्य से इस्तेमाल करने वाले थे।