रांची: डोरंडा थाना पुलिस (Doranda Police Station) ने 40 दिनों बाद अपहृत छात्रा को दिल्ली (Delhi) से सकुशल बरामद किया है। मामले में आरोपित वाहिद को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
आरोपित युवक छात्रा को लेकर रांची से दिल्ली भाग गया था। बीते 31 मार्च को छात्रा के परिजनों ने डोरंडा थाना में वाहिद नाम के युवक के खिलाफ छात्रा का धर्मपरिवर्तन (Religion Change) कर शादी की नियत से बहला फुसला कर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस छात्रा की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
पुलिस टीम आरोपित को लेकर रांची के लिए निकल चुकी
थाना में दर्ज FIR के अनुसार छात्रा रांची के एक प्राइवेट संस्थान में ट्यूशन पढ़ती थी। इसी दौरान हिंदपीढ़ी का रहने वाले वाहिद अक्सर अपने साथियों के साथ उसके साथ छेड़खानी और बहलाने फुसलाने का काम करता था।
इसकी जानकारी जब छात्रा के पिता को मिली तो उन्होंने बेटी को समझाया। उनकी बेटी हमेशा वाहिद से डरी सहमी रहती थी। 28 मार्च को वाहिद ने छात्रा के पिता को फोन कर धमकी दी थी और कहा था कि उसकी बेटी को वह मार देगा।
आरोपित युवक पहले भी एक आपराधिक मामले (Criminal Cases) में जेल जा चुका है। पुलिस टीम आरोपित और छात्रा को दिल्ली (Delhi) से लेकर रांची के लिए निकल चुकी है।