गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला डोरंडा, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत तीन थाना डोरंडा, चुटिया और लोअर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के डोरंडा इलाके के बेलदार मोहल्ला में शुक्रवार रात आपसी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती किया गया है। तबरेज, नदीम और फिरोज को गोली लगी है।
मारपीट में इमरान, शमीम, एहतेशाम बुरी तरह घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हथियार से लैस बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बेलदार मोहल्ला में तीन शख्स को गोली मार दी और मौके से भाग निकले।
हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत तीन थाना डोरंडा, चुटिया और लोअर बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है।
माना जा रहा है कि विवाद में हत्या की नियत से गोलीबारी की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और उनके अंदर पुलिस का खौफ नहीं है। बता दें कि पुलिस को मौके से खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।