रांची: कर्रा के जरिवागढ़ डेम टोली के पास डोरंडा (Doranda) निवासी कपड़ा व्यवसायी अंकित शरीफ (35) की पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) कर दी गई है।
अंकित सुबह 9.30 बजे घर से स्कूटी से निकले थे। जरियागढ़ पुलिस ने गुरुवार देर शाम डेडेंम टोली (Dedem Team) के अधनिर्मित पर से अंकित का शव बरामद किया। अंकित अशोक सर्राफ के एकलौते बेटे थे।
थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों जांच की जा रही
उनकी डोरंडा में High Court के पीछे राजा ड्रेसेस दुकान है। अंकित को एक बेटा (5) और एक महीने की बेटी है। परिजनों ने बताया कि उनकी पत्नी को सुबह 11.30 बजे किसी ने कॉल किया था।
पर, कुछ नहीं बोला। Call back करने पर किसी ने Call receive नहीं किया। उनके करीबी ने बताया कि अंकित ने बाजार में बहुत लोगों का पैसा उठा लिया था। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों जांच की जा रही है।