रांची: राजधानी रांची के डोरंडा वार्ड 49 अंतर्गत के जी एन कॉलोनी रोड नो 2 बंधन बैंक गली पत्थर रोड में नाली निर्माण कार्य हुआ।
साथ ही मदरसा लेन में महमूद के घर के पास स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास वार्ड पार्षद जमीला खातून के द्वारा बुधवार को हुआ।
लगातार शिकायतें आने के बाद पार्षद जमीला खातून ने बताया कि वार्ड 49 में कई बड़े नाले एवं छोटी नालियों के निर्माण कि मांग की।
वार्ड के लोग लगातार पार्षद से इसको लेकर अपनी समस्याओं को बताते भी रहे हैं। परेशानियों देखते हुए पार्षद ने निर्माण कार्य शुरू करवाया और बुधवार को इसका शिलान्यास किया गया।
बरसात के दिनों में नाला एवं छोटी नाली निर्माण नहीं होने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पार्षद ने बताया की लोगो को काफी परेशानी हो रही थी।
उन्होंने बताया की वार्ड 49 में लगातार निर्माण कार्य कर समस्या का समाधान किया जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर लोगो ने पार्षद जमीला खातून को इस अच्छे काम के लिए शुक्रिया कहते हुए उन्हें दुआएं भी दी।
मौके पर हाजी मोइंदीन, रिजवान हुसैन, सब्बू भाई, सादाब आलम, सहिद अय्यूबी, अशोक कुमार, मेजर हसन,मो परवेज,आदि लोग शामिल थे।