रांची में पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

पूनम देवी का विवाह तीन मई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मोरहाबादी मंदिर में दोनों परिवार के सहमति से हुई थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पूनम देवी (Poonam Devi) ने पति पवन साव ,ससुर चंद्रिका साव , सास मंजू देवी, देवर विकास कुमार और ननद आरती कुमारी के खिलाफ FIR  दर्ज कराया है।

दर्ज FIR में महिला ने पांचों के खिलाफ प्रताड़ित करने, दहेज मांगने एवं जान से मारने की कोशिश करने का आरोप (Accused of Harassing, Demanding Dowry and Trying to Kill Case) लगाया गया है। पूनम देवी का विवाह तीन मई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मोरहाबादी मंदिर में दोनों परिवार के सहमति से हुई थी।

विवाह के एक माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद परिवार के पांचों सदस्य गाली गलौज और दहेज को लेकर मारपीट करने लगे। साथी किरोसिन तेल डालकर जान से मारने की कोशिश की।

दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी

विवाह के समय पूनम के पिता ने तीन लाख रुपये और घरेलू सामान दिया था। पूनम को ससुराल वालों ने बुलेट और दो लाख रुपये को लेकर आने को कहा और घर से निकाल दिया है।

थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो (SHO Shyam Kishore Mahato) ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article