बस स्टॉप के पास से DPS की छात्रा को कर लिया गया अगवा, पिता ने दर्ज कराई FIR

Central Desk
1 Min Read

Ranchi DPS Girl Missing : दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की छात्रा को उसके घर के नजदीक स्थित Bus Stop के पास से अगवा कर लिया गया।

अपहरण का आरोप निवारणपुर निवासी वर्धन ताथा उसके दोस्त मंटू पर लगाते हुए छात्रा के पिता ने जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) में FIR दर्ज कराई है।

कहा है कि उनकी बेटी स्कूल गई थी। स्कूल से लौटने पर वह Stoppage पर उतरी। वहां वर्धन मौजूद था। वर्धन उसे लेकर अपने दोस्त की मदद से कोलकाता भाग गया है।

जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन वहां गए, लेकिन वे लोग वहां से कहीं और भाग गए।

परिजनों ने प्राथमिकी (FIR) में कहा है कि उन्हें जहां भी सूचना मिली, छात्रा की तलाश करने पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्रा के परिजनों ने जगन्नाथपुर पुलिस से छात्रा को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article