रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बुद्ध बिहार कॉलोनी के पास एक मकान में डीपीएस स्कूल के दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त राजीव झा के पुत्र रुद्रांश कबीर (16) के रूप में की गई है। वह बैजनाथ साव के मकान में किराए पर रहते थे।
रुद्रांश ने कमरे में पंखे की कुंडी से चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
मृतक के पिता राजीव झा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोपहर में मृतक की मां नीतू देवी उसे उठाने रूम में गई तो देखा उसका शरीर चादर के सहारे पंखे से लटका हुआ था।
परिजन भी आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।