रांची: तरंगा पंचायत के हर्रा गांव में सड़क पतली होने के कारण एक ट्रैक्टर पलट (Truck Accident) गई। जिससे हेसल घुघरी निवासी एतवा उरांव (35) की मौत (Dead) हो गई।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।