रांची: नरकोपी थाना क्षेत्र के बोबरो मोड़ के पास ईंट से लदी ट्रक पलट गई (Brick Laden Truck Overturned)। जिसमें दबने से चालक के मौत (Driver Death) हो गई। वही 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना में शामिल सभी का परिचय
मृतक रुमेश नायक (24) बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव का निवासी था। घायलों में संदीप नायक, रोहित नायक और मनोज नायक शामिल है।
तीनों साड़म गांव बुढ़मू के निवासी हैं। और चौथा घायल दुर्गा लोहरा बोगरो टिकरा बेड़ो का निवासी है।
बेहतर इलाज के रिम्स रेफर
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को CHC बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ राजीव रंजन (Dr Rajeev Ranjan) ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।