बगैर परमिट रांची में ऑटो और ई रिक्शा चलाना मना, 43 ऑटो व 25 ई रिक्शा जब्त

उन्होंने सभी ऑटो चालकों से अपील किया कि कोई भी चालक बिना परमिट, लाइसेंस सहित अन्य कागजात के बिना गाड़ी ना चलाये

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Auto drivers and E-rickshaws Campaign : रांची ट्रैफिक पुलिस (Ranchi Traffic Police) बिना परमिट ऑटो चालकों और ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चला रही है।

ट्रैफिक SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) ने शनिवार को बताया कि अभियान के दौरान 43 ऑटो और 25 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है।

10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान

उन्होंने सभी ऑटो चालकों से अपील किया कि कोई भी चालक बिना परमिट, लाइसेंस सहित अन्य कागजात के बिना गाड़ी ना चलाये। पकड़े जाने पर रांची ट्रैफिक पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने बताया कि MV एक्ट की धारा 192ए के तहत बिना परमिट के ऑटो चलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान है। साथ ही बिना रूट परमिट के E-rickshaw चलाने पर पहली बार तीन हजार और दूसरी बार पांच हजार रुपये के जुर्माना का प्रावधान है।

Share This Article