रांची: रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने रविवार को एचईसी के निकट आरपीएफ के 725 परिवारों को सुविधा देने के लिए कैंटीन सेवा का उद्घाटन किया।
यहां पर सब्सिडाइज्ड दरों पर खाद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को भी मिल सकेगी।
आरपीएफ अपना 37वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसे लेकर आरपीएफ के परिवारों को सुविधा देने के लिए कैंटीन सेवा शुरू की गई है।
मौके पर डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इसकी सुविधा होने से आरपीएफ के जवानों को आसानी होगी और कम दाम पर रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध हो सकेंगी।
लंबे समय से कैंटीन शुरू करने की कवायद चल रही थी। अब आरपीएफ सहित अन्य कर्मी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
इस मौके पर सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार, अमित कंचन, प्रशांत यादव आदि मौजूद थे।