Ranchi Drug Smuggler: अपर न्यायायुक्त M C झा की अदालत ने शुक्रवार को 130 किलो गांजा की तस्करी (Smuggling of Ganja) के दोषी स्वेत कुमार को 10 साल की सजा सुनाई है।
साथ ही उसपर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना (Fine) की राशि नहीं देने पर उसे एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। आठ अगस्त 2021 को
सिकिदरी थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सड़क पर Checking की, तो पुलिस को देखकर आरोपित कार छोड़ कर भाग गया था।
पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो 18 बंडल गांजा और गाड़ी का ऑनर पेपर पाया गया था। गाड़ी का ऑनर पेपर से आरोपित तक पुलिस पहुंची और गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा था।
मामले में बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह पेश किया गया था। जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से आठ गवाह पेश किए गए थे।