रांची में अफीम और ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Drugs Smugglers Arrested: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस लगातार अवैध नशा कारोबारियों (Illegal Drug Dealers) के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में पुलिस ने दो नशा कारोबारियों को अफीम और Brown sugar के साथ पकड़ा है। इनमें नजरूल आलम उर्फ सोनू और अरशद अयूब उर्फ विक्की शामिल है।

इनके पास से अफीम 37.50 ग्राम, ब्राउन सुगर 10.66 ग्राम, 32 हजार 300 रुपये नकद, तीन मोबाईल, एक Scooty बरामद किया गया है। यह जानकारी SSP चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।

Share This Article