रांची में यहां शराबी पति ने गला घोंटकर पत्नी रश्मि को मार डाला, अरेस्ट

Central Desk
1 Min Read

रांचीः राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है, जहां शराबी पति ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्यारोपी बोवास कश्यप को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, उसकी पत्नी रश्मि के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पुलिस शव परिजनों को सौंप देगी।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, बोवास कश्यप हमेशा शराब का पीता है। पत्नी रश्मि इसका बार.बार विरोध करती थी। बीती रात भी पति शराब पीकर आया तो रश्मि ने उसका फिर से विरोध किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी बात पर पति गुस्से में आ गया और कपड़े से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि शराब को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती थी। इससे पहले भी मोहल्ले के लोगों ने कई बार बीच-बचाव किया था।

Share This Article