4 राशन दुकानों को DSO ने जारी किया शोकॉज, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर…

जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) प्रदीप भगत के निरीक्षण में तीन दुकानें बंद मिली थीं। एक दुकान में अनाज रहने के बाद भी वितरण नहीं किया गया था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जिले की चार जनवितरण प्रणाली (Four Public Distribution Systems) की दुकानों को शोकॉज (Show Cause) करते हुए 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) प्रदीप भगत के निरीक्षण में तीन दुकानें बंद मिली थीं। एक दुकान में अनाज रहने के बाद भी वितरण नहीं किया गया था।

जांच में रातू प्रखंड की लक्ष्मी महिला समिति, नूर मोहम्मद व अभिषेक की दुकान बंद मिली। पाया गया कि सभी दुकानों में खाद्यान (Food in Stores) था, फिर भी लाभुकों को बांटा नहीं गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply